शामली। खनन विभाग द्वारा अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई के नाम पर शामली के कुड़ाना रोड़ से मिट्टी से लदे एक डंपर को कब्जे में लिया है। डंपर को शामली कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को खनन विभाग शामली के अधिकारी द्वारा कुड़ाना रोड पर छापेमारी करते हुए मिट्टी से लदा एक डंपर पकड़ा गया। डंपर चालक से मिट्टी खनन संबंधित प्रपत्र और अनुमति के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह नही दिखा पाया।
इसके बाद डंपर को कब्जे में लेकर शामली कोतवाली लाया गया, जहां पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। मामले में खनन विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटने और कार्रवाई सुनिश्चित कराने का दावा कर रहे हैं।