Monday, February 24, 2025

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता पहुंचा,सुरक्षा बढ़ाई गई

लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम होने की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल से मिली तो लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हड़कम्प मच गया। जांच के बाद यह पूरा मामला अफवाह निकला और पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया ।

पुलिस की प्रारांभिक जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली पुलिस के कंट्रोम रूम में किसी ने यह सूचना दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ा दिया जाएगा। वहां पर बम रखा गया है।

दिल्ली पुलिस के पास दो बार कॉल आयी है। पहली कॉल 2:40 बजे, दूसरी कॉल 3:10 बजे आई। इसके बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय और कमिश्नरेट में हड़कम्प मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता टीम जांच के लिए पहुंच गई।

यूपी एटीएस, एसटीएफ के अलावा जांच एजेंसी भी सतर्क हो गई। डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पर चेकिंग की गयी तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम की खबर अफवाह निकली । ऐहतियातन तौर पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस को सूचना देने वाले को ट्रैस किया जा रहा है।

इस सूचना के मिलने से लखनऊ में हड़कंप मच गया  था और मुख्यमंत्री के पांच कालिदास आवास पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया था ,सुरक्षा बढ़ा दी गई थी ।मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले सभी मार्गों को रोक दिया गया था ।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस.बी.शिरोडकर ने बताया कि ये सूचना हमे दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली थी, दिल्ली से वो नंबर मिले है जिनसे सूचना दी गयी थी, उनकी जांच कराई जा रही है।

इस तरह की भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, मुख्यमंत्री आवास की गहनता से जांच की गई है, वहां की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय