Thursday, June 27, 2024

देवबंद में कार की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत,परिजनों में मचा कोहराम 

देवबंद (सहारनपुर)। स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद के गांव जड़ौदा जट निवासी मंगल पुत्र शीशपाल बीती रात साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बाहर निकला था।
जैसे ही वह आरके स्कूल के निकट पहुंचा तो हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कार ने उसकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मंगल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए उसे पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक मंगल के भाई अमित कुमार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें कार चालक की तलाश में लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपी चालक को पकड लिया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय