Friday, November 22, 2024

छह नये सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

नयी दिल्ली। राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली।
अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद बुलाये गये संसद सत्र के चौथे दिन आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही पहली बार शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

 

शपथ लेने वाले सदस्यों में बिहार से भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश प्रसाद सिंह , झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के डा सरफराज अहमद और भाजपा के प्रदीप कुमार वर्मा, मध्य प्रदेश से भाजपा के बंशीलाल गुर्जर, माया नरोलिया और बालयोगी उमेशनाथ शामिल थे।

 

इसके बाद सभापति ने तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित नरेन्द्र मोदी का सदन में परिचय कराया। बाद में मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का सदन में परिचय कराया। सभापति ने सदन को जानकारी दी कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ सदस्य राज्यसभा में सदन के नेता होंगे।

 

धनखड़ ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय