Thursday, May 9, 2024

सहारनपुर में मोबाईल प्रदर्शन वैन के 06 फरवरी को प्रदर्शन के लिए स्थलों का चयन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद सहारनपुर में ईवीएम-वीवीपैट के माध्यम से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मोबाईल प्रदर्शन वैन द्वारा मत डालने संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। तहसीलों में 06 फरवरी 2024 को मोबाईल प्रदर्शन वैन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

तहसील बेहट स्थित मतदान केन्द्र की संख्या व नाम, 194-गर्वमेंट इंगलिश मिडियम मॉडल प्राईमरी स्कूल खुशहालीपुर कलां, 195-प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पेलियो, नया बांस, 196-प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पेलियो, 197-प्राथमिक वन विद्यालय मोहन्ड (सोढी नगर), 198-उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर, 199-प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर मजरा थापल इस्माईलपुर, 200-प्राथमिक विद्यालय तोता टाण्डा मजरा थापल इर्स्मालपुर, 201-प्राथमिक वन विद्यालय नया भगवतपुर, 202-प्राथमिक वि़ालय टाण्डा मानसिंह मजरा थापल इस्माईलपुर, 203-गर्वमेन्ट इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय बिहारीगढ़, 204-जय जनता इण्टर कालेज दामोदराबाद थापल इस्माईलपुर, 205-इंग्लिश मिडियम अपर प्राईमरी स्कूल इस्माईलपुर। त

 

हसील नकुड स्थित मतदेय स्थल की संख्या व नाम 1-प्राथमिक विद्यालय सीरजपुर नाईमजरा, 2- प्राथमिक विद्यालय कल्लरहेडी, 3-पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनौली, 4-प्राथमिक विद्यालय भोगी मजरा, 5-उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर, 6-प्राथमिक विद्यालय चाऊ सहसपुर, 7-प्राथमिक विद्यालय थावनी, 8-प्राथमिक विद्यालय बिसलहेडा। तहसील सहारनपुर स्थित मतदान केन्द की संख्या व नाम 54-जयभगवान स्वरूप् हिन्दू कन्या इंट कालेज रानी बाजार, 45-कन्या प्रावि जाटवनगर, 46-जाटव धर्मशाला जाटव नगर, 49-प्राथमिक विद्यालय काजी मौ0 मुत्रीबान, 80-आशा मार्डन जूनियर हाईस्कूल अम्बालारोड, 81-राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्किट, 36-बाल शुद्धता मार्डन स्कूल न्यू शारदा नगर। तहसील देबवन्द स्थित हल्का ग्राम: गंगोली गुर्जर, डंघेडा, जौली डिण्डौली।

 

 

तहसील रामपुर मनिहारन स्थित मतदान केन्द की संख्या व नाम, 88-प्राथमिक विद्यालय रामपुरी, 119-पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत रा.मनि., 120-प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत रा.मनि., 121-शांति जूनियर हाई स्कूल नगर पंचायत रा. मनि., 122-चमनलाल दिगम्ब जैन इन्टर कॉजेल नगरपंचायत राम.मनि.। जनसाधारण से अपील की जाती है कि उपरोक्त मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय