मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यापारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोपित चार लोगों पर रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था। मामले में थाना मझोला ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। व्यापारी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना मझोला के बसंत विहार निवासी जितेंद्र बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि कांशीराम नगर निवासी छविराम आर्य, छोटे लाल, बुद्धि विहार निवासी सुरेंद्र सिंह और भोजपुर निवासी एक युवती के खिलाफ रंगदारी वसूले, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में थाना मझोला ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
जितेंद्र बहादुर ने बताया कि आरोपितों ने कई महिलाओं और युवतियों से उसके खिलाफ केस दर्ज कराने का प्रयास किया। जब सफलता नहीं मिली तो कोर्ट के माध्यम से एक केस दर्ज करा दिया। बाद में दुष्कर्म के उस केस में समझौता करने के लिए दस लाख रुपये ले लिए। अब आरोपित पांच लाख रुपये और मांगने लगा। मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे, जिसके बाद परेशान होकर जितेंद्र बहादुर ने कोर्ट में अर्जी लगा दी।
थाना मझोला एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद तहरीर के आधार पर मामले में शनिवार को युवती समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।