मेरठ। थाना परीक्षितगढ क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ ने बताया कि 14 मार्च को थाना परीक्षितगढ पर हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपी सतीश उर्फ सीटू पुत्र भीकम सिह निवासी अहमदपुरी थाना परीक्षितगढ मेरठ, विक्रम कुमार पुत्र दयानन्द सिंह निवासी
[irp cats=”24”]
ग्राम गुलनी थाना दीपनगर जिला नालन्दा बिहार उम्र 19 वर्ष हाल पता ग्राम अहमदपुरी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ और विवेक कुमार पुत्र राजकुमार महतो नि0 गुलनी थाना दीपनगर जिला नालन्दा बिहार हाल निवासी ग्राम अहमदपुरी थाना परीक्षितगढ मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को समय से न्यायालय पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।