Monday, March 10, 2025

गाजियाबाद में बैंक खातों को साइबर ठगों को किराए पर देने वाले नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगों और ठगी से जुड़े एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनके आईडी कार्ड के जरिए पहले सिम लेते थे और उन सिम के जरिए बैंकों में खाते खुलवाते थे। ये खाते साइबर अपराध करने वाले हैकर्स को किराए पर दिए जाते थे। इनमें वह अपराध करने के बाद अपनी रकम को ट्रांसफर करते थे। इसके बदले ये हैकर से मोटी रकम लेते थे। आरोपियों में एक नेेपाली नागरिक है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने दूसरे लोगों की आईडी पर सिम लेकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर अपराध करने वालों को बेचकर पैसे कमाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक एकाउंट किट (1 चेकबुक, 1 डेबिट कार्ड व 1 सिम), दाे एटीएम कार्ड, चार सिम कार्ड व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

 

 

15 मार्च को थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने आरोपी पवन चौबे, राजेश सिंह और रवि कुमार को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये लोगों को लालच देकर बैंको में खाते खुलवाते हैं और चेक बुक एटीएम कार्ड, सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी व पासवर्ड अपने पास रख लेते हैं।

 

 

इन खातों को ये लोग साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेच देते हैं। खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को भी 3-5 हजार रुपये देते है। इस काम में इस गैंग की मदद इनका दिल्ली में रहने वाला साथी हर्ष करता है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय