मेरठ। आज कॉलेज ऑफ नर्सिंग एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ के खेल प्रांगण में तीन दिवसीय खेल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
मुख्य अतिथि डॉ आर0सी0 गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा फीता काटकर व कबूतर उड़ाकर खेल महोत्सव 2024 का शुभ आरंभ किया गया। प्राचार्य, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा उत्साह वर्धक शब्दों व गुब्बारे उड़ाकर सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद इत्यादि का विशेष महत्व है, जिससे कि विद्यार्थियों का एकाग्रता, एकता व मनोबल बढ़ता है। जीतने से अधिक खेलकूद में भाग लेने का महत्व है।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
आज के खेलों में क्रिकेट प्रमुख खेल रहा। प्रांगण में उपस्थित कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रोफेसर एस0 बालमणि बोस, उप-प्रधानाचार्य प्रोफेसर वीर विक्रम सहदेव सिंह व अन्य समस्त शिक्षको द्वारा भी निरंतर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया जाता है। उपरोक्त खेल महोत्सव में मेडिकल कॉलेज मेरठ के चिकित्सा शिक्षक, विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राये, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।