Friday, April 18, 2025

बिजनौर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, दो घायल

बिजनौर। नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीन दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर इंद्रलोक कॉलोनी के पास रात करीब सवा दस बजे के करीब कार में सवार छह युवक नजीबाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी इंद्रलोक कॉलोनी के पास अचानक सड़क पर एक आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में कार का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से जा टकराई।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में तीन युवकाें की माैत हाे गई। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान शक्ति नगर निवासी प्रद्युमन कुमार (24) और प्रगति विहार निवासी प्रतीक्षित के रूप में हुई है।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

वहीं एक अन्य मृतक की पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है। जबकि घायलों में नई बस्ती निवासी यश राजपूत और अश्वनी शामिल हैं। एक की हालत सामान्य बताई गई है, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें :  शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय