मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शमीम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपने परिजनों के साथ घर में था। दो दिन पहले उसके पड़ोसियों से कूड़ा उठाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने शमीम और उसके परिवार पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें शमीम, उसका भाई वसीम और उनकी मां जैबुन गंभीर रूप से घायल हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की उम्र ज्यादा, बादाम खाएं – एंदल सिंह कंसाना
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। शमीम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट और हमले के आरोपी सैय्याद, इरशाद, दिलशाद, दानिश और नवाजिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है और स्थानीय निवासी मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मीरापुर में आवारा कुत्तों का आतंक: बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल, सुरक्षा की मांग