Monday, December 23, 2024

गाजियाबाद में फ्लैट में लिंटर का मलबा गिरने से मामा-भांजा समेत तीन घायल  

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ बी-ब्लॉक में सुबह साढ़े सात बजे करीब फ्लैट में लिंटर का मलबा गिरने से मामा-भांजा समेत तीन लोग घायल हो गए। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। दो युवकों के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। पुलिस को मामले में शिकायत नहीं मिली है।

 

 

बिहार के किशनगंज में पारखट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम जेल फोगर निवासी परवेज पुत्र तहिर ने बताया कि वह मामा नूरआलम (25) और दिल्ली के नामिज पुत्र मुन्ना (14) के साथ होटल में काम करता है। तीनों ने डीएलएफ बी ब्लॉक में किराए पर फ्लैट लिया है।  रात तीनों होटल से घर लौटकर सो गए थे। सुबह साढ़े सात बजे करीब अचानक लिंटर का मलबा भरभराकर उनके ऊपर गिर गया। मलबा गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। नाजिम ने किसी तरह गेट खोला और लोगों को मदद के लिए बुलाया।

 

 

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मकान मालिक अंकित भी मौके पर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारिश से लिंटर का मलबा कमजोर हो गया था। वह कभी भी गिर सकता था। तीनों सुबह में होटल चले जाते थे। देर रात में फ्लैट में आकर सो जाते थे। पुलिस ने घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। पता चला कि परवेज और नूरआलम के पैर में फ्रेक्चर आए हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि हादसे में सभी की हालत ठीक है। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। मामले में किसी की शिकायत नहीं मिली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय