गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित थाना साहिबाबाद क्षेत्र के लोहिया पार्क के सामने तेज रफ़्तार गाड़ी ने स्कूल के बच्चों को ले जा रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में कई बच्चे घायल हैं। पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे।
घायल छात्रा प्राची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ती है और रोजाना इसी रास्ते से स्कूल की छुट्टी के बाद आते हैं। किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने आज टक्कर मार दी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने को कहा है।