लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। निलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी बनाया गया है।
तबादले के क्रम में मुथा अशोक जैन वाराणसी का पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है।
[irp cats=”24”]
इसी तरह मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा निलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी होंगे। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।