लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर की लाश उसके कार्यालय में खून से सनी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।
गोसाईगंज के मलौली में रहने वाला आदित्य मिश्रा (45) प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। उसका कार्यालय सुशांत गोल्फ सिटी में है। सोमवार को आदित्य का शव कुर्सी पर पड़ा था। मेज पर ही एक पिस्टल रखी थीं। सीने पर गोली लगी थी। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है।
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि प्रथमदृष्टतया जांच में पाया गया है कि युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सभी बिन्दुओं पर तहकीकात शुरू कर दी है।