Thursday, March 23, 2023

बागपत में ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में तीन की मौत, परिवार में कोहराम  

बागपत। बड़ौत में मेरठ-करनाल हाईवे पर हबीबपुर गांव के पास ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत में लुहारी गांव के बहन—भाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार मृतक बच्चों की मां व उनके मामा की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

सड़क दुर्घटना में रिश्तेदार की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक भाई.बहन के बुआ के लड़के की भी भडल गांव के पास दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं एक साथ तीन बच्चों की मौत हो जाने पर परिवार व रिश्तेदारी में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक खुशी (13) साल व अमन दांगी (18) पुत्रगण रामपाल लुहारी गांव के रहने वाले थे, जबकि तीसरा मृतक युवक अंनत 24 पुत्र पप्पू भडल गांव का रहने वाला था और मृतक भाई-बहन की बुआ का लड़का था।

बताया गया कि बुधवार की शाम अमन दांगी अपनी बहन खुशीए अपनी मां सविता व अपने मामा की लड़की के साथ कार में सवार होकर सिसौली गांव जा रहा था। जब वे मेरठ-करनाल हाईवे पर हबीबपुर गांव के पास पहुंचेए तो अचानक कार के सामने ट्रैक्टर आ गया, कार पलटने से अमन व खुशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी मां सविता व मामा की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय