सहारनपुर। 2 दिन पहले दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो महिलाओं सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि कस्बा नकुड के जनक बाजार में 2 महिलाओं और एक बदमाश ने सर्राफ की दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो महिला बदमाशों सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से लूटा गया माल भी बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शिबा नाम की जो बदमाश है इस दुकान पर अक्षर आया जाया करती थी शिबा और उसके पति ने मिलकर यह योजना बनाई और लूट की घटना को अंजाम दिया हैं बदमाशों के अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।