सहारनपुर। सहारनपुर जिले में डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। यहां डेंगू के तीन और नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या अब 64 के करीब हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि डेंगू पीड़ित शहर, सांपला बेगमपुर और सरसावा के रहने वाले हैं। जिनकी रिपोर्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज से आई हैं। इनके यहां टीम को भेजकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी डेंगू पीड़ित भर्ती हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बुखार आए तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं। बुखार को कोई भी हल्के में न लें।