नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। वहीं मानसिक तनाव के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा एक युवती समेत दो लोगों ने अपने-अपने घरों पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौत के कारणों का पता लगाने के पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव में रहने वाली विमलेश पत्नी अनुज उम्र 45 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी क्षेत्र में रहने वाले संदीप कुमार (उम्र 25) वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के खजूर कॉलोनी में रहने वाली कुमारी अंजली उम्र 24 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले कौशल उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले शिवदयाल दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके घर पर बिजली का करंट लग गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चिंटू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष खोड़ा कॉलोनी में रहता था। उसको घर पर बिजली करंट लग गया, अत्यंत गंमीर हालत में उपचार के लिए उसे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।