नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने मंगलवार को कहा कि इस दिवाली पर अयोध्या में 14 वर्ष नहीं बल्कि 500 वर्ष की प्रतीक्षा खत्म होगी।
मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस समाराेह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवाली ऐतिहासिक है क्योंकि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर को लाखों दीयों से रोशन किया जाएगा, जिससे उत्सव अभूतपूर्व होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस साल की दिवाली में भगवान राम एक बार फिर अपने निवास पर लौट आए हैं।” उन्होंने कहा कि यह प्रतीक्षा आखिरकार 14 नहीं बल्कि 500 वर्ष बाद खत्म हुई है।
इससे पहले मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में इस बार की दिवाली को ‘बहुत खास’ बताया और कहा कि यह पहली दिवाली है, जब पांच सौ वर्ष की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम अयोध्याधाम में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली का साक्षी होना बड़े सौभाग्य की बात है।
मोदी ने कहा, “इस साल की दिवाली बहुत खास है, बहुत विशेष है। आपको लगेगा कि दिवाली तो हर बार आती है, इस बार विशेष क्या हो गया, मैं बताता हूं, विशेष क्या है। 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दीपावली है।”
उन्होंने कहा, “इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लाखों लोगों ने बलिदान दिये, यातनायें झेलीं। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसी विशेष, खास, भव्य दिवाली के साक्षी बनेंगे ।”
मोदी ने कहा कि यह महज संयोग नहीं है कि इस वर्ष धनतेरस का त्योहार समृद्धि और स्वास्थ्य का संगम है, बल्कि यह भारत की संस्कृति और जीवन दर्शन का प्रतीक है। ऋषि-मुनियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य को सर्वोच्च धन माना जाता है और यह प्राचीन धारणा योग के रूप में दुनिया भर में स्वीकार्यता पा रही है।