Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर के भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में “मातृ सम्मेलन” का आयोजन

 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के “भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी” में आज “मातृ सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शिका के रूप में डॉक्टर रंजीत जैन, जो डीएवी डिग्री कॉलेज की मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर हैं, ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने बालिकाओं में हार्मोनल बदलावों के कारण आने वाले जीवन और व्यवहार में बदलाव पर चर्चा की और बताया कि इन बदलावों से उत्पन्न समस्याओं का सही समाधान कैसे किया जा सकता है। उन्होंने उचित पोषण और मनोवैज्ञानिक विधियों के माध्यम से बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, और संवेगात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उपाय बताए।

[irp cats=”24”]

 

 

इस अवसर पर आचार्या श्रीमती अर्चना त्यागी और सीमा सिंह ने डॉक्टर रंजीत जैन का पटका पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अर्चना शर्मा और पारूल चौधरी ने मीडिया विभाग संभाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार साझा किए। विद्यालय के प्रबंधक  प्रमोद कुमार तिवारी और उप प्रबंधक अरविंद कुमार मित्तल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय