नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने आज तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, घटना में प्रयुक्त कार, तीन देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।
आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस आज सुबह को मोजर बेयर गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि देवला गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कुछ बदमाश रेलवे लाइन के किनारे खड़े हैं। ये लोग ट्रैक्टर-ट्राली को कहीं पर बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी थाना भोगांव जनपद मैनपुरी तथा धनवीर उर्फ गब्बर पुत्र कप्तान सिंह निवासी जनपद मैनपुरी के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके एक साथी पुष्पेंद्र पुत्र जवाहर को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी मौके से भाग गए। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रैक्टर ट्राली, तीन देसी तमंचा, घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इनके भागे हुए साथियों की तलाश कर रही है।