Monday, May 20, 2024

तितावी पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, पूरा माल बरामद, दो गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस द्वारा चार दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा शातिर चोरों के कब्जे से चोरी किए गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।

तितावी थाना प्रभारी ने बताया  कि गत 28 जनवरी को क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां में गुड्डू पुत्र रामशरण के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाई गई थीं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। गठित की गई टीम द्वारा चार दिनों में ही घटना का खुलासा भी किया और चोरी किए गए माल में एक अंगूठी, एक पेन्डल, दो लोंग, चार कडे, एक हार, एक टीका (पीली धातु) इसके अलावा एक जोड़ा पंचागले, एक जोड़ा पाजेब, एक जोडी सैम्पल, एक लोकेट, एक चैन, पांच जोडी चुकटी, एक जोडी बच्चे के कड़े, एक अंगूठी, एक हार, एक ब्रसलेट (सफेद धातु) की शत प्रतिशत बरामदगी भी की गई।

पकड़े गए शातिर चोरों की पहचान विशाल पुत्र अनिल निवासी गांव अलीपुर कलां व कृष्णपाल पुत्र मामचन्द निवासी अलीपुर कलां थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार जनपद भर में अपराध एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर जनपद को अपराध मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद भर में थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए योजनाएं बनाए जा रहे हैं और ग्राम इसी कड़ी में थाना अधिकारी द्वारा गत 4 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए क्षेत्र में गुप्त चरो का जाल बिछाकर घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी किए गए माल के सहित गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय