Saturday, May 11, 2024

कानपुर में जर्जर दीवार गिरने से बच्चे समेत 2 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजड़नपुरवा इलाके में मंगलवार की शाम जर्जर दीवार गिर गई। मलबे में दबकर नानी -नाती की मौत हो गई जबकि कई लाेग घायल हैं। पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

किदवई नगर के कजड़नपुरवा निवासी कृष्णा (60) के घर की जर्जर दीवार मंगलवार शाम अचानक भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर नाना कृष्णा और उसके सात वर्षीय नाती कुनाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा।

एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम किदवई नगर के कंजड़नपुरवा मोहल्ले में जर्जर दीवार गिरने से नानी-नाती की मौत हुई है। जो लोग घायल हैं उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय