सहारनपुर। जनपद में विकास योजनाओं में उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को बधाई देते हुए कहा कि इसकी निरंतरता बनायी रखी जाए तथा कार्य करने के साथ ही डाटा फीडिंग का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इसके साथ ही आईजीआरएस प्रकरणों में सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से समस्याओं के निस्तारण में प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकरी अखिलेश सिंह विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री तथा जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन तथा नवीन विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होने जल संरक्षण, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, हेल्थ एटीएम, पंचायत भवनों के निर्माण, पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, जनकल्याणकारी पेंशन योजनाएं, चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, विद्युत विभाग, स्पोर्टस काॅलेज बेहट, माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय, मिनी बाईपास, जल जीवन मिशन के कार्य की स्थिति आदि की बिन्दुवार समीक्षा की अखिलेश सिंह ने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में गन्ने की उत्पादकता बढाने के लिए ट्रैंच विधि से बुआई एवं जल संरक्षण को बनाए रखने हेतु तकनीकि दृष्टि से ड्रिप सिंचाई को बढावा दिया जाए। यह पद्धतियां कृषि की उत्पादकता बढाने के साथ-साथ आर्थिक खर्चों में भी कमी लाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पात्रों के आयुष्मान कार्ड को बनाने में कोई लापरवाही न हो। नव नियुक्त आशाओं को प्रशिक्षण के बाद आवश्यक स्थानों पर नियुक्त किया जाए। सभी आशाओं के कार्यों की निरंतर निगरानी की जाए तथा कार्यों में लापरवाही करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। हैल्थ एटीएम को यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाए। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए रजिस्टर बनाकर उसमें दवाओं का अंकन किया जाए। जन्म लेने वाले बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। हैल्थ वेलनेस सेन्टर बनाने में सक्रियता लाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ किया जाए। पीएम आवास शहरी योजना के संबंध में पीओ डूडा को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को तीसरी किश्त दी जा चुकी है उनके आवासों की पूर्णता के संबंध में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि जिन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्हे रोजगार उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए। जन कल्याणकारी योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना के साथ ही छात्रवृत्ति को समय से उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनपद में चल रही ग्राम चैपालों में ग्रामवासियों की समस्याओं के निस्तारण के दृष्टिगत जिला स्तरीय अधिकारियों की डयूटि लगायी गयी है वो ग्राम चैपाल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.संजीव मांगलिक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।