Monday, January 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में 22 जुलाई से हाइवे पर पूरी तरह रोक दिया जाएगा भारी वाहनों का आवागमन

मुजफ्फरनगर। कांवडिय़ों की संख्या बढ़ते ही दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले हाईवे को बसों के लिए बंद कर दिया जाता है। बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जाता है। मुजफ्फरनगर से पानीपत जाने के लिए रोहाना, चरथावल, थानाभवन और शामली मार्ग से होते हुए बस जाएगी। मुजफ्फरनगर से करनाल के लिए रोहाना, चरथावल, थानाभवन, शामली का रूट तय किया गया है, इसके अलावा चरथावल, नानौता, गंगोह, चौसाना, बिडौली से होते हुए भी बस करनाल जाएगी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 22 जुलाई से हाईवे पर भारी वाहनों को रोका जाएगा।
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार -ऋषिकेश
1- भोपा-मोरना, भोकरहेडी-लक्सर-हरिद्वार।
2- भोपा-बेलडा-बसेडा-हरिनगर-लक्सर- हरिद्वार-ऋषिकेश।
3- जानसठ- बिजनौर-चंदक-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश।
4- जानसठ- बिजनौर-नजीबाबाद-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश।
5- रोहाना-देवबंद-लखनौता-मंगलौर-लंढोरा-लक्सर-हरिद्वार-ऋषिकेश।
6- रोहाना-देवबंद-लखनौता- झबरेडा-इकबालपुर-रुडकी-हरिद्वार-ऋषिकेश।
मुजफ्फरनगर से मेरठ-दिल्ली
1- जानसठ-मवाना-मेरठ-दिल्ली।
2- जानसठ-मवाना-मेरठ-हापुड़-पिलखुवा-दिल्ली।
मुजफ्फरनगर से पुरकाजी
1- भोपा-बेलडा-बसेड़ा-बरला-पुरकाजी
2- भोपा-बेलडा-बसेड़ा-खाईखेड़ी-तुगलकपुर-पुरकाजी।
मुजफ्फरनगर से सिसौली
रोहाना-चरथावल-जसोई-धौलरा-सिसौली।
मुजफ्फरनगर से आगरा
जानसठ-मवाना-मेरठ-आगरा।
मुजफ्फरनगर से देहरादून
रोहाना- देवबंद-लखनौता-झबरेड़ा-इकबालपुर-रुड़की- देहरादून।
इस संबंध में मुजफ्फरनगर डिपो के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवहन निगम ने रूट डायवर्ट करने के लिए तैयारी कर ली है। रूट प्लान पुलिस अधिकारियों को सौंप कर पूरी जानकारी दी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!