श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम के बदले मिजाज की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन देखने को मिल रहा है। इससे यातायात की समस्या हो रही है। इस वजह से कई जगहों पर आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।
शनिवार को श्रीनगर से जम्मू जाने वाले वाहनों को ही यात्री की मंजूरी दी गई। जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
अधिकारियों ने कहा, “रात एक बजे तक लाइट मोटर व्हीकल की आवाजाही ही जारी रहेगी। उसके बाद भारी वाहन को इजाजत मिलेगी।”
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को हाईवे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया की वजह से 14 घंटे तक ट्रैफिक को निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
इस दौरान नाशरी से बनिहाल तक अन्य स्थानों पर भी चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।
लगभग 300 किलोमीटर लंबा राजमार्ग चारों ओर से घिरी घाटी के लिए आपूर्ति की जीवन रेखा है। सभी आवश्यक वस्तुएं इसी राजमार्ग के माध्यम से लाई जाती हैं।