Tuesday, May 21, 2024

नोएडा में यातायात पुलिस ने 25 बैंक्विट हॉल संचालकों को दिया नोटिस,ध्यान नहीं दिया तो भुगतना पड़ेगा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने यहां के 25 बैंक्विट हॉल संचालकों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि उनके यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते, लोग सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं, जिसे यातायात जाम हो जाता है। उन्होंने कहा कि बैंक्विट हाल के स्वामी पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें,अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि बैंक्विट हॉल संचालको को नोटिस देकर पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। बैंक्विट हॉल के बाहर  खड़े वाहन जाम का कारण बने तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।  गौतम बुद्ध नगर में एक हजार से अधिक बैंक्वेट हाल है, जहां पर शादी समारोह होते रहते हैं। इन बैंक्विट हॉल में मेहमानों के वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण आए दिन बैंक्विट हाल के सामने से गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय