Haridwar: Train Cancellations and Route Changes Due to Fog and Yard Remodeling. भारी कोहरे के कारण दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक 30 ट्रेनें पहले से ही रद्द की जा चुकी हैं। अब जनवरी और फरवरी में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग
बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने से 50 दिन का मेगा ब्लॉक रहेगा। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट बदले गए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होगी।
यात्रियों पर प्रभाव:
मुरादाबाद-लखनऊ रूट पर बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम एक जनवरी से शुरू हुआ है और 19 फरवरी तक चलेगा। इस 50 दिन के मेगा ब्लॉक के दौरान लक्सर, रुड़की, हरिद्वार होकर चलने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में रद्द किया गया है। इनमें शामिल हैं:
– कानपुर-जम्मूतवी-कानपुर सुपरफास्ट: पूरे 50 दिन तक रद्द रहेगी।
– धनबाद-फिरोजपुर कैंट-धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस: 12 से 18 फरवरी तक रद्द रहेगी।
– बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस: 14 से 17 फरवरी तक रद्द रहेगी।
– हावड़ा-देहरादून-हावड़ा पंजाब मेल: 12 से 18 फरवरी तक रद्द रहेगी।
– पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस: 15 और 16 फरवरी को रद्द रहेगी।
– पटना-चंडीगढ़-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 16 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी।
इसके अलावा, लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की छह ट्रेनों को डायवर्जन कर चलाया जाएगा।
महाकुंभ के लिए अतिरिक्त कोच
हरिद्वार के विभिन्न अखाड़ों और मठों से प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए रेलवे ने ऋषिकेश-प्रयागराज ट्रेन में छह अतिरिक्त कोच लगाने की मंजूरी दी है। ये अतिरिक्त कोच 12 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश अप एक्सप्रेस में और 13 जनवरी से 28 फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज डाउन एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं को आसानी होगी।