नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक युवक समेत दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। यह आत्महत्या थाना सेक्टर-39 तथा थाना फेस -वन क्षेत्र में हुई है। इसके अलावा दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष को परिचय देना पड़ा भारी, पुलिस ने की बदसलूकी,पार्टी का नाम लेते ही जीप में बैठाया
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले संदीप कुमार पुत्र राम बहोरन मूलनिवासी जनपद मैनपुरी उम्र 19 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चर्चा है कि युवक ने प्रेम संबंधों में असफल होने पर आत्महत्या की है।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
दूसरी घटना में थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाले रवि कुमार पुत्र सूरजपाल उम्र 40 वर्ष मूलनिवासी जनपद बुलंदशहर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक -तीन क्षेत्र के उद्योग विहार- 2 में एक जनवरी को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि मदिरा के ज्यादा सेवन के चलते उनकी मौत हुई है।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उद्योग केंद्र दो में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसका नाम विनोद है। उन्होंने बताया कि वह शराब पीने का आदि था। आसपास के लोगों के अनुसार वह आए दिन शराब पीने के लिए लोगों से पैसे मांगते रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि उनकी मौत ज्यादा मदिरा के सेवन के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाले हरीफल उर्फ पाल उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह गढी चौखंडी गांव में रहते थे। थाना प्रभारी ने बताया की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।