Thursday, April 24, 2025

राहुल गांधी स्मृति ईरानी के बचाव में आए,बोले- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने समर्थकों से शुक्रवार को आग्रह किया कि चुनाव में जीत हार होती रहती है, इसलिए चुनाव जीतने या हारने पर किसी को भला बुरा नहीं कहा जाना चाहिए।

गांधी ने आज यहां कहा “जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती ईरानी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। मामला सिर्फ श्रीमती स्मृति ईरानी का ही नहीं किसी अन्य नेता को लेकर भी गलत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।”

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा कि किसी को नीचा दिखाने का प्रयास करना अपनी कमजोरी का प्रदर्शन करना है ,इसलिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा “लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।”

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद श्रीमती ईरानी को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ आ गई कि यह वही श्रीमती ईरानी हैं जो गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनका आवास खाली कराने के लिए छटपटा रही थीं। लोगों ने लिखा है कि समय सबका घमंड चूर करता है। इस तरह की कई टिप्पणियां सोशल मीडिया पर आ रही हैं जिनके मद्देनजर गांधी ने समर्थकों से यह अपील की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय