ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने करीब 40 लाख रुपए कीमत के 150 पीस एयर कंडीशनर नोएडा से केरल भेजने के लिए एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिया, लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों ने उनसे किराए के रूप में पैसे लेने के बावजूद भी सामान नहीं भिजवाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम गोयल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने शालिग्राम कंटेनर सर्विस के मालिक विकास शर्मा को हैवेल्स कंपनी के 150 पीस एयर कंडीशनर ग्रेटर नोएडा से केरल भेजने के लिए दिया था। उन्होंने बताया कि विकास शर्मा, रंजीत फोगाट, बलवान सिंह, राज नारायण यादव, विजय सिंह फोगाट आदि ने मिलकर उनसे धोखाधड़ी की तथा किराए के रूप में पैसा लेने के बावजूद भी उनके द्वारा दिया गया करीब 40 लाख रुपए कीमत का सामान केरल नहीं पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।