नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 स्थित सांईं एनक्लेव में रहने वाली एक युवती के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने करीब 2 लाख रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-53 के सांईं एनक्लेव सोसाइटी में रहने वाली शिल्पी शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को हैक करके यूपीआई के माध्यम से तीन बार में करीब 2 लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।