Monday, April 21, 2025

ट्रेविस हेड को सस्ते में निपटा जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 200 विकेट

मेलबर्न। महान तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए लगातार दो ओवर में 3 विकेट झटके। उन्होने 34 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया। ट्रेविस हेड ने 3 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटक दिया।

इसके अगले ही ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका देते एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का जो स्कोर 32 ओवर में 80/2 था, वह खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में 102/6 हो गया। मार्नस लाबुशेन 99 गेंदों में 48 रन व कप्तान पैट कमिंस 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया। उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है। इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने अपनी पारी में 116 ओवर में 358/9 से आगे शुरू की। दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी मात्र 11 रन जुड़ने के बाद सिमट गई।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

शतकवीर नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की पहली पारी ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के छठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में डेब्यू कर रहे सैम कांस्टास को 8 रन के निजी योग पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में छोटा-छोटा योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सिराज की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 21 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने सिराज की ही गेंद पर पंत के हाथों कैच होने से पहले 13 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दोहरे अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय