कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोला कस्बे में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र में 6 से 12 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल ने 14.8 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है।
यह जानकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चीनी मिल ने नौ नवंबर से पेराई सत्र शुरू किया था। 19 फरवरी तक 53.44 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। इससे किसानों को अगली फसल की बुआई में फायदा मिला।
उन्होंने कहा कि किसान अपना गन्ना चीनी मिलों को दें। उचित दाम मिल सके इसके लिए किसानों को बिचौलियों से दूर रहना चाहिए, जो किसानों से औने-पौने दाम पर गन्ना खरीद रहे हैं। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधक मानवेंद्र राय, गन्ना प्रबंधक सतीश बालियान आदि मौजूद रहे।