Friday, January 24, 2025

रामपुर में ऑनलाइन हाजरी से परेशान होकर शिक्षिका ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, पति बोला- ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी

रामपुर। जनपद में मुरादाबार निवासी शिक्षिका ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। वहीं शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों व शिक्षिका के पति ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षिका ने ऑनलाइन हाजिरी से परेशान होकर तनाव के चलते यह कदम उठाया है। टांडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

 

 

बता दें कि रामपुर ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार को बहल्ला नदी में कूदकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थी।

 

गाजियाबाद की फार्मेसी कंपनी में कार्यरत शिक्षिका के पति सुहेल जैदी ने कहा है कि पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी। हालांकि सुहेल ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। घटना बुधवार की सुबह नंगली गांव के पास की है। फरहा बुधवार सुबह सात बजे मुरादाबाद से ऑटो से स्कूल के लिए निकली थीं। सुबह करीब 7.30 बजे स्कूल पहुंचने से पहले ही फरहा ने ऑटो रुकवाया। वह टांडा थाना क्षेत्र के कनपुर-लालपुर रोड पर नंगली गांव के पास बहल्ला नदी की पुलिया पर जा पहुंचीं।

 

 

आसपास के लोगों ने बताया कि एकाएक वह पुलिया से नदी में कूद गईं। बचाने के लिए नजदीक मौजूद कुछ लोग भी नदी में कूदे। कुछ देर की मशक्कत के बाद फरहा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!