शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक दिव्यांग ने राशन डीलर पर मनमानी और राशन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। दिव्यांग युवक ने जल्द से जल्द चुनाव कर किसी योग्य व्यक्ति को राशन की दुकान दिए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जल्दी मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं
आपको बता दें कि जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी जुनार दार निवासी दिव्यांग युवक कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया की उनके गांव की राशन की दुकान गांव से करीब चार किलो मीटर दूर है। जिसके चलते गाव के गरीब और दिव्यांग लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उक्त राशन डीलर भी लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करता है। और स्थानीय लोगो को उनके हक का राशन देने में आनाकानी करता है। जबकि कुछ ग्रामीणों को तो राशन देता ही नही है।
जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांग व्यक्ति ने जिला अधिकारी से राशन की दुकान का चुनाव कराए जाने और राशन की दुकान किसी योग्य व्यक्ति को आवंटित किए जाने की मांग की है। मैं पीड़ित की शिकायत पर जिलाधिकारी निश्चित क्षेत्र अधिकारी को आदेशित करते हुए जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।