हमीरपुर। जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में लगातार हादसे होने से आम लोग चिंतित हैं। रविवार को तड़के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित बड़ा चौराहे पर जिप्सी और कोबरा वाहन से ड्यूटी पर गए। पुलिस वालों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दरोगा समेत कई कान्सटेबिल बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में यह हादसा हुआ जिससे काफी देर तक हाइवे में आवागमन बाधित रहा। कस्बे के बड़ा चौराहा के पास नेशनल हाइवे में रोज की तरह कोबरा और कोतवाली पुलिस ड्यूटी पर गई थी। पुलिस की जिप्सी में में हल्का इंचार्ज एसआई टीएन पाण्डेय समेत कई सिपाही सवार थे।
कोबरा पुलिस के जवान ड्यूटी कर रहे थे तभी आज तड़के करीब तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक, कोबरा वाहन में टक्कर मारते हुए पुलिस की जिप्सी से टकरा गया। हादसे में दरोगा टीएन पाण्डेय, सिपाही सत्येन्द्र कुमार, शैलेन्द्र यादव व मुकेश समेत अन्य सिपाही घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे में जाम लगा गया।
सूचना पाते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सत्येन्द्र कुमार समेत दो सिपाहियों को डाँक्टरों ने रेफर कर दिया है। हादसे में दरोगा समेत सभी को गंभीर चोटें आई है।
नेशनल हाइवे में पुलिस के वाहनों को टक्कर मारने के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक क्रमांक यूपी.78जीटी-5599 में चालक की केबिन में शराब की बोतलें व अन्य सामग्री भी पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद की है।
कोतवाल सुरेश कुमार सैनी ने रविवार को बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए पुलिस की जिप्सी और कोबरा वाहन में टक्कर मारी है जिससे दरोगा समेत कई सिपाही घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।