मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मोबाईल टावर से लोहे के तार चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया लोहे का तार, चोरी करने के उपकरण व अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है।
जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी देहात द्वारा दिये दिशानिर्देशों के क्रम में सीओ सरधना के कुशल निर्देशन में थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रिंस पुत्र अनिल निवासी ग्राम रुकनपुर मोरना थाना भावनपुर मेरठ को ग्राम डाहर के जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना सरूरपुर क्षेत्र से मोबाईल टावर से चोरी किया गया लोहे के तार, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण एवं अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया गया। बरामद किया गया चोरी का तार थाना सरुरपुर पर पंजीकृत क्रमशः मु0अ0सं0 139/2024 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 192/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 203/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त से तमंचा-कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0- 242/2024 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।