गाजियाबाद। एक व्यक्ति की बेटी की शादी में 31 हजार वसूलने के बाद किन्नर दो बार फिर आ धमके और जबरन वसूली का प्रयास किया। आजिज आकर इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस अधिकारियों को ईमेल पर शिकायत भेजी थी। आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने तीन किन्नरों के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज कर लिया है।
राजनगर सेक्टर-पांच में रहने वाले राजेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि जून 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। किन्नर हमेशा बेटों की शादी में आकर बधाई मांगते हैं, लेकिन उनकी बेटी की शादी में भी किन्नर आ धमके और जबरन बधाई मांगने लगे। उन्होंने विरोध किया तो किन्नरों ने अपना अधिकार बताते हुए पैसों की मांग की। इस पर 31 हजार रुपये देकर उन्होंने अपना पीछा छुड़ाया। आरोप है कि पिछले कुछ दिन पहले भी किन्नर उनके यहां आ धमके। वह बेटी के बेटा पैदा होने की बात कहते हुए बधाई मांगने लगे, जबकि बेटी को कोई बच्चा नहीं हुआ था।
उन्होंने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर किन्नरों को वापस भेजा। राजेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक किन्नर तीसरी बार भी उनके घर आ धमके। पहले किराए के मकान में रहते थे और अब अपना घर बना लिया है, यह कहते हुए किन्नरों ने फिर से बधाई मांगनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि किन्नरों खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को ईमेल भेजकर शिकायत की थी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर कैला खेड़ा निवासी किन्नर सलमा, उसकी सहायक निशा और हिना कते खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।