जब घर की सफाई करनी हो तो उसके कुछ पूर्व अगर झाडू गीली कर दी जाए तो उससे अधिक सफाई होगी व धूल भी नहीं उड़ेगी। घर चमक उठेगा। सफाई के बाद झाडू फिर धोकर रख दें तो वह मुलायम रहेगी।
फ्रिज में से दुर्गंध दूर करने के लिए रुई पर वनीला एसेंस डालकर रखें। बारीक मोतियों में धागा पिरोते समय धागे के एक सिरे पर नेलपालिश में डालकर सुखा लें। मोती आसानी से पिरोये जाएंगे। किसी बर्तन में नमक मिला पानी डालकर उसमें टूथब्रश डाल दें तो टूथब्रश जल्दी खराब नहीं होगा।
अगर जिप आसानी से न चले तो उस पर साबुन मलें या फिर पेंसिल घिसें। जिप चलने लगेगी। यदि किसी पानी भरने वाली मटकी में दरार या छेद हो जाए तो प्लास्टिक के टूटे-फूटे टुकड़े आग पर पिघला कर उस स्थान पर लगा दें। मटकी फिर से उपयोग में ला सकते हैं।
अक्सर एलबम में पड़ी फोटो चिपक जाती है और उस पर धब्बे पड़ जाते हैं तो पेट्रोल में रुई भिगोकर उससे साफ करें। चावल धोने के बाद इसके पानी को अपनी गृह वाटिका में लगी लौकी की जड़ में या अन्य सब्जियों में डाल दिया करें, इससे फल अधिक आएगे। नींबू या संतरों के छिलकों को धूप में सुखाकर चूर्ण कर लें। इस चूर्ण से दांत साफ करें। चमकदार रहते हैं। इसे जलाकर वायुमंडल की दुर्गंध दूर होती है।
आलू के छिलके, परवल के छिलके, सुखाकर, तलकर, नमक-मिर्च, लगाकर खाइए। स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होते हैं। लौकी, कद्दू और तरबूज के छिलके की सब्जी बनाइए। चावल का माढ़ मनुष्य, पशु, पौंधों, तीनों के लिए लाभकारी है, इसे पीने से पुरुषों के शरीर में शक्ति बढ़ती है, स्त्रियों का श्वेत प्रदर ठीक होता है और फल वाले पौधोंं में फलों की वृद्धि होती है।
अंजनी सक्सेना- विनायक फीचर्स