सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में नयागांव के जंगल में गोकशी की घटना करने वाले गोकशों और पुलिस के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोलियां लगने से दो गोकश घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके तीन साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार गोकशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, गोकशी के उपकरण और बाइक बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के नयागांव से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर के डाक बंगले के पास रात किसी वक्त गौकशों ने दो गौवंश काट दिए। सुबह गौवंश के अवशेष पड़े होने की सूचना पर हिंदू संगठन कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विशेष जिला संपर्क प्रमुख दिग्विजय शर्मा, शैंकी पंवार, सारंग, शिवम प्रजापति, जयकुमार आदि ने हंगामा करते हुए गोकशों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित कर जांच पड़ताल की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोकश नया गांव के जंगल में फिर से गोकशी की फिराक में खड़े हैं।
पुलिस ने घेराबंदी की तो गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिंग में इंतजार उर्फ इंतसार उर्फ काका पुत्र फरमान निवासी सोहनचिड़ा थाना नागल और इसरार पुत्र राशिद निवासी चकवाली रामपुर मनिहारान गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़े गए, जबकि मौका पाकर उनके तीन साथी फहीम पुत्र याकूब निवासी गांव नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा नागल, आशु पुत्र ताहिर गांव मल्हीपुर थाना रामपुर और नदीम धलापड़ा निवासी सरसावा मौके से फरार होने में सफल रहे। इंतजार के खिलाफ नौ तथा इसरार के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। गोकशों को पुलिस पर हमले और गोकशी की धारा में कोर्ट में पेश किया जा रहा है।