Wednesday, April 16, 2025

एनसीआर में लूटपाट करने वाले दो सगे भाई पुलिस की गोली के हुए शिकार

नोएडा। एनसीआर में देर रात को राह चलते अकेले शख्स को देखकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पूर्व दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में दोनों लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दोनों बदमाश सगे भाई बताये जा रहे हैं।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के मकसद से थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-54 टी-पाईन्ट से एलीवेटिड रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सेक्टर-54 टी पोईन्ट की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जिनको रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल डिस्बैलेंस होकर बैरियर पर टकराकर गिर गई और दोनों अभियुक्त अवैध हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशो की पहचान राजा ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर मिथुन ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर के रूप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा नाजायज 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस तथा थाना सेक्टर-24 पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित लूट का एक मोबाइल फोन व 4700 रुपये नकद व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में साइबर ठगों ने रिटायर्ड डॉक्टर से 10 लाख की ठगी, खुद को बताया ट्रेजरी ऑफिसर

डीसीपी ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात्रि में एक व्यक्ति दिल्ली से नोएडा वापस आ रहा था तो वह नशे में होने के कारण मैट्रो स्टेशन सेक्टर-52 से उतरकर होशियारपुर टी पॉइन्ट पर चला गया। जहां से पीड़ित को उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा भ्रमित कर ऑटो में बैठकर सेक्टर-37 की ओर ले गये और रास्ते में ही सेक्टर-36 के गेट के सामने ऑटो से उसका भी किराया देकर उतार लिया और आगे जाकर सुनसान जगह देखकर उसका मोबाइल फोन व 5 हजार रुपये छीन लिये थे।

जब पीड़ित ने अपने साथ लूट का विरोध करते हुए एक व्यक्ति को भागते हुए पकड लिया तो दूसरे व्यक्ति द्वारा अपनी पिस्टल से पीड़ित को गोली मार दी गई और दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गये थे। जिसके बाद पीड़ित पैदल चलते हुए सेक्टर-71 नोएडा पर जाकर बैठ गया था। पीड़ित के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही उसको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उन्होंने बीती 31 अक्टूबर की रात्रि में उक्त घटना को अंजाम दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय