गाज़ियाबाद। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सटीक और निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में उत्साह और गौरव का माहौल है। इसी क्रम में गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारतीय सेना की वीरता को नमन करते हुए आज के दिन को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाने की अपील की।
विधायक गुर्जर ने कहा कि भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उस रणनीति की सराहना की, जिसके चलते यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
विधायक ने कहा कि भारत की सेना ने न केवल सीमा पार बैठे आतंकियों को मार गिराया, बल्कि देश के भीतर बैठे उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है जो पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं और भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं।
विधायक गुर्जर ने कहा कि जो लोग पहलगाम जैसे हमले को केंद्र सरकार की साजिश बता रहे थे, उन्हें सेना ने करारा जवाब दिया है। यह हमला आतंकियों के खात्मे और राष्ट्रविरोधी तत्वों को जवाब देने का एक ऐतिहासिक उदाहरण है,”
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने समर्थकों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वे हर वर्ष 7 मई को उन वीर जवानों को समर्पित करें जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाई।