मेरठ। थाना साइबर क्राइम की टीम ने साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रेडिंग के नाम पर टॉस्क देकर पैसे कमाने का लालच देकर वादी के खातों से 6,60000 रूपये की साइबर ठगी की है। पुलिस से मिली जानकारीे के अनुसार 22 मार्च को थाना साइबर क्राइम, पर सिद्वार्थ गौतम पुत्र राजीव शर्मा ने सूचना दी थी कि ऑनलाईन टेलीग्राम के माध्यम से आवेदक को ट्रेडिंग के माध्यम से टास्क के आवेदक को पैसे कमाने का लालच देकर आवेदक के दो खातों से विभिन्न ट्रांजेक्शनों में कुल-660000/-रूपये ट्रांस्फर कराकर ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त मौहल्ला रामनगर,गुलावठी थाना गुलावठी बुलन्दशहर से गिरफ्तार किये हैं। जिनको न्ययालय में पेश किया गया जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है।
गिरफ्तार हुये अभियुक्तों का नाम मौ0 आहद सैफी पुत्र मौ0 इरफान सैफी निवासी मौहल्ला रामनगर,गुलावठी थाना गुलावठी बुलन्दशहर उ0प्र0। (उम्र करीब 20 वर्ष) और जहीर खान पुत्र जीमल खान निवासी मौहल्ला रामनगर,गुलावठी थाना गुलावठी बुलन्दशहर उ0प्र0। (उम्र करीब 55 वर्ष) है।