मेरठ/ शुकतीर्थ/ बिजनौर। महाराज शुकदेव की तपोस्थली एवं प्रख्यात तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा तट के समीप स्थित दण्डी आश्रम में नदियों और सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता हेतु कार्यरत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोगी संगठन ‘गंगा समग्र’ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक आज सम्पन्न हुई।
गंगा समग्र मेरठ की प्रांतीय बैठक में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष का गंगा समग्र कार्यकर्ताओं को कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। बैठक का शुभारंभ शनिवार को दोपहर बाद चार बजे मां गंगा व मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके मुख्य अतिथि रामाशीष, प्रांत संयोजक पवन, प्रांत संगठन मंत्री राकेश ने किया।
गंगा समग्र की दो दिवसीय प्रांतीय इस बैठक में संगठन संबंधी विविध बिंदुओं सहित प्रयागराज महाकुंभ- 2025 संबंधी अनेकानेक बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चिंतन, मनन किया गया। बैठक मां गंगा की अविरलता और निर्मलता पर पूर्णतः केंद्रित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रांत संयोजक पवन चौहान ने किया। कार्यक्रम के संयोजक नीरज शर्मा रहे।
गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक में प्रांत तालाब प्रमुख सुनील अग्रवाल, प्रांत कोष प्रमुख ओमप्रकाश, प्रांत नदी प्रमुख डॉ रविन्द्र राणा, प्रान्त विधि प्रमुख डॉ अमित चौधरी, गंगा भाग संयोजक सोनू राठी, यशवीर सिंह, राम गंगा भाग संयोजक बृजपाल सिंह, सह संयोजक सुभाष सैनी, यमुना भाग संयोजक विजयंत राणा, जिला संयोजक देवेश सिंह, रघुवीर पाल, दिनेश पाल, अतर सिंह, अंशुल पाल, रोहित गिरि, पंकज गौड़, विक्की कश्यप, चतर सिंह, अतर सिंह, कुलदीप आर्य, वेदप्रकाश शर्मा सहित दर्जनों देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।