जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर विशेष अनुसंधानटीम को प्राप्त एक सूत्र सूचना पर जयपुर एवं उदयपुर में तीन स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड़ के दो अधिशासी अभियंता,एक सहायक अभियंता सहित एक दलाल ठेकेदार के माध्यम से 1 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार किया है। जिनके पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक सूचना प्राप्त हुई कि उदयपुर में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड़ का सहायक अभियंता जीनन जैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड़ की पदोन्नति अधिशासी अभियंता के पद पर होने के पश्चात उसका ट्रांसफर उदयपुर से बाहर नहीं करने की एवज में प्रावधायी सहायक कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड़ जयपुर के अधिशासी अभियंता निदेशक ऑपरेशन कुंज बिहारी गुप्ता अपने दलाल ठेकेदार कल्प्वन व्यास एवं सहायक अभियंता विपिन कुमार चौहान के माध्यम से लाखों रुपयों की रिश्वत राशि का लेनदेन होने की संभावना है।
इस सूत्र सूचना को मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा एवं गोपनीय सत्यापन के माध्यम से विकसित किया गया । विकसित सूत्र-सूचना से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विशेष अनुसंधान टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एसीबी एसआईयू टीम ने जयपुर-उदयपुर में एक साथ ट्रेप कार्रवाई करते हुए जयपुर में अधिशासी अभियंता कुंज बिहारी गुप्ता,दलाल ठेकेदार कल्पवन व्यास के माध्यम से 1 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते-देते गिरफ्तार किया है।
वहीं प्रकरण में उदयपुर से सहायक अभियंता विपिन कुमार चौहान एवं अधिशासी अभियंता जीनन जैन को भी गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि दलाल ठेकेदार कल्प्वन व्यास आरोपी जीनन जैन से 2 लाख रुपये रिश्वत के रूप में उदयपुर से लेकर आया था।