सिवनी । जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में बायपास मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लखनादौन थाना पुलिस के अनुसार, नागनदेवरी, सुहागपुर और सलैया गांव निवासी छह लोग कार से नागपुर गए थे। मंगलवार शाम वह नागपुर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे के जैसे ही वह लखनादौन के अंदर से बायपास मार्ग के मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे मटर से भरे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद कुछ लोग कार में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और क्रेन की मदद से ट्रक और कार को अलग कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में नागनदेवरी गांव निवासी संतोष (42) पुत्र नरसिंह प्रसाद तिवारी, सुहागपुर गांव निवासी सिबी (19) पत्नी अंचल तिवारी व उसके पति अंचल (25) पुत्र शशिकांत तिवारी के साथ सलैया गांव निवासी बिस्सू (21) पुत्र संतोष नेमा की मौके पर मौत हो गई। वहीं नागनदेवरी निवासी सौम्या (17) पुत्री संतोष तिवारी और अभिषेक (25) पुत्र रामनिवास तिवारी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनादौन एसडीओपी दीपक शर्मा ने बताया कि हादसे में मृत हुए चार लोगों के सlथ दो घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे के बाद चल चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।