नोएडा । थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो चाकू बरामद हुए हैं। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट मे वांछित राधा कालोनी गाजियाबाद के गौरव को मोरना बस स्टैंड सेक्टर-35 के पास से और गांव जखैता जिला बुलंदशहर के रिशव उर्फ छुट्टन को नेहरू युवा केंद्र सेक्टर-11 के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आराेपित मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मार्केट, फैक्ट्री एरिया में आने जाने वाले श्रमिकों व राहगीरों से मोबाईल फोन छीन लेते थे। और लूटा हुआ मोबाइल राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों मे बेचते थे।
29 दिसंबर 2022 को कोतवाली सेक्टर-24 से करीब सात मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ साथियाें संग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, लेकिन जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा नोएडा में मोबाइल लूट का अपराध करने लगे। 18 मई को गौरव और रिशव समेत छह आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।