मेरठ। कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद एक पक्ष के युवकों ने हेयर सैलून की दुकान में घुसकर हमला बोल दिया। इस दौरान फायरिंग भी हुई और दो छात्र घायल हो गए।
मेरठ के बहसूमा में शनिवार को मॉडर्न इंटर कॉलेज रामराज के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में बीच-बचाव हो गया। लेकिन बाद में एक पक्ष के युवकों ने हमला बोल दिया।
बताया गया कि शुभम नाम का छात्र हेयर सैलून की दुकान पर बाल कटवाने पहुंच गया। वहीं, भनक लगते ही हाशिमपुर के छात्रों ने बदला लेने के लिए हेयर सैलून की दुकान में घुसकर युवक पर हमला बोल दिया। आपस में हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों की तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई।
बताया गया कि मारपीट में सुभम नाम का छात्र घायल हो गया। पुलिस ने घायल को हस्तिनापुर सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। हाशीमपुर का एक छात्र दूसरे समुदाय का भी घायल बताया गया है। लेकिन वह थाने नहीं पहुंचा है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।